लेनोवो ज़ूक एज स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च
लेनोवो आज अपने ऑनलाइन ब्रांड ज़ूक के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लेनोवो ज़ूक एज को बुधवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट और मौज़ूदा ज़ूक सीईओ चांग चेंग ने मंगलवार को इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा करने वाले इनवाइट को साझा किया।