लेनोवो इस हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन ज़ूक एज
लॉन्च कर सकती है। और लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में लीक में लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। अब, एक इस डिवाइस की नई तस्वीर से डिज़ाइन का खुलासा हुआ है। इसके अलावा फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है।
स्लैशलीक द्वारा ज़ूक एज के अगले हिस्से को दिखाती हुईं तस्वीर
लीक की गई है। इस तस्वीर में स्मार्टफोन के अगले हिस्से में एक होम बटन और दांयीं तरफ वॉल्यूम व पावर बटन देखे जा सकते हैं। इस लीक से ज़ूक एज स्मार्टफोन की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,800 रुपये) होने का भी पता चलता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ज़ूक एज में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होने का दावा किया गया है। इस फोन में एक क्वाड-कोर 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 4 जीबी रैम है।
एक दूसरी रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध कराने की भी उम्मीद है।
ज़ूक एज स्मार्टफोन को 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
ख़बरों के मुताबिक यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर 2.0 स्किन दी गई है। इस फोन में 3000 एमएएच बैटरी हो सकती है। ज़ूक एज में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। इसके अलावा ज़ूक एज का डाइमेंशन 142.9x74.5x7.68 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम हो सकता है।