लेनोवो का ज़ूक ब्रांड अगले हफ्ते एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके ज़ूक एज के नाम से जाना जाएगा। बिना बेज़ल वाले इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां अब तक लीक हो चुकी हैं।
लॉन्च इवेंट की तारीख का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है। लेकिन ज़ूक के सीईओ चैंग चिंग ने वीबो के ज़रिए ऐलान किया है कि इस स्मार्टफोन को
अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने ज़ूक एज के प्रेस रेंडर भी रिलीज किए। हमने आपकी सुविधा के लिए लेनोवो के ज़ूक एज स्मार्टफोन के बारे में लीक हुई जानकारियों को एक जगह इकट्ठा किया है।
कीमतअभी तक कीमत को लेकर कोई जानकारी लीक नहीं हुई है, लेकिन लेनोवो ज़ूक एज में पुरानी रणनीति को ही अपनाए जाने की उम्मीद है। यह मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा होगा। याद रहे कि ज़ूक ब्रांड के आखिरी फोन ज़ूक ज़ेड2 की कीमत 1,799 चीनी युआन (भारत में लेनोवो ज़ेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है) थी।
डिज़ाइनज़ूक एज में बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले और कर्व्ड एज स्क्रीन होने की ख़बरें आई थीं। लेकिन आधिकारिक तस्वीरों को देखकर कर्व्ड एज स्क्रीन होने की संभावना बेहद कम नज़र आती है। तस्वीरों में दिख रहे स्मार्टफोन में मेटल वाले किनारे, ग्लास बैक और डिस्प्ले के नीचे एक होम बटन है। कैमरा बैकपैनल के मध्य मौजूद है। और फ्लैश को इसके नीचे जगह दी गई है। स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ज़ूक एज के निचले हिस्से में मौज़ूद हैं। डिवाइस को ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशनस्मार्टफोन को हाल ही में
टीना पर भी लिस्ट किया गया था। इससे हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए। लिस्टिंग के मुताबिक, ज़ूक एज में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। कयास तो 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को भी लॉन्च किए जाने के हैं।
ज़ूक एज स्मार्टफोन के 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एज स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ज़ेडयूआई 2.0 स्किन पर चलेगा। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी होगी। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद रहने की उम्मीद है।