Zero-Day धमाका: Microsoft की ये गलती कर सकती है आपके सीक्रेट्स लीक, जानें बचने का तरीका
Microsoft SharePoint Server एक बार फिर गंभीर साइबर हमले की चपेट में आ गया है। जुलाई 2025 में रिपोर्ट हुए इस बड़े “zero-day” ब्रीच ने कथित तौर पर दुनियाभर के 85 से ज्यादा सर्वर को प्रभावित किया है, जिससे कई कंपनियां और सरकारी एजेंसीज अलर्ट मोड पर है। इस समय सबसे ज्यादा खतरा उन ऑर्गेनाइजेशन्स को है जो अपनी डॉक्स और डेटा को ऑन-प्रिमाइसेस (लोकल सर्वर पर चलने वाले) SharePoint Server में सेव करते हैं। क्लाउड-बेस्ड SharePoint Online (Microsoft 365) यूजर्स अभी सेफ हैं, लेकिन ऑन-प्रिमाइसेस सर्वर्स पर बड़ा रिस्क बना हुआ है।