Xiaomi Mi 7 की तस्वीरें लीक, 8 जीबी रैम होंगे इस फोन में!
लीक हुए स्क्रीनशॉट के हवाले से कहा जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 16-16 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप और 5.6 इंच की फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन से लैस होगा। इसमें 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की संभावना है। इस तस्वीर से इशारा मिला है कि हैंडसेट का यूज़र इंटरफेस वर्ज़न मीयूआई 8.1.30X है, जो कि पुराना नहीं है। यह इसी साल 30 जनवरी को जारी हुआ था।