Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
Excitel Super Deal ग्राहकों को 3 महीने तक प्लान खरीदने पर 1 महीने का प्लान फ्री में प्रदान कर रहा है। Excitel Super Deal का 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट प्लान 530 रुपये प्रति माह में आता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो तीन महीने की कीमत चुकानी है और 1 महीने की वैधता के साथ इंटरनेट उपयोग करने का लाभ मुफ्त मिल रहा है। Excitel के 200mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 350 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दिया जाता है।