कुछ दिनों पहले हमने जियो फाइबर (Jio Fiber) के बारे में पढ़ा था। एक ऐसी सर्विस जिसमें बिना फाइबर कनेक्टिविटी के सुपरफास्ट इंटरनेट मिलेगा। मंगलवार को जियो की प्रतिद्वंदी एयरटेल (Airtel) ने ऐसी ही सर्विस को लॉन्च कर दिया। इसका नाम एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर (
Airtel Xstream AirFiber) है। एयरटेल ने बताया है कि उसने 5G तकनीक पर काम करने वाली ‘फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस' (FWW) को एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के रूप में पेश किया है। कंपनी 6 महीने का प्लान भी लाई है, जिसमें 100Mbps स्पीड मिलने का दावा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है एयरटेल की नई सर्विस
बीते कुछ साल में घरों में वाई-फाई लगाने का चलन बढ़ा है। देश के महानगरों में जियो, एयरटेल समेत कई प्राइवेट और लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर फाइबर लाइन के जरिए ‘वाई-फाई' पहुंचा रहे हैं। लेकिन छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में फाइबर कनेक्टिविटी अभी नहीं पहुंची है। एयरटेल के अनुसार, उसकी नई सर्विस इसका तोड़ है। यह उन इलाकों में कारगर है, जहां फाइबर लाइन नहीं पहुंची।
एयरफाइबर से कनेक्ट हो सकती हैं 64 डिवाइस
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर एक ऐसे राउटर पर चलता है, जिसमें वाई-फाई 6 तकनीक इन-बिल्ट है। प्लग से कनेक्ट करने के बाद राउटर पूरे घर को अपने कवरेज में ले लेती है। दावा है कि एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर से 64 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं यानी घर के सभी सदस्यों के स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप, टीवी एकसाथ इस डिवाइस से कनेक्ट होकर चल सकते हैं।
कहां-कहां लॉन्च हुई सर्विस
एयरटेल के अनुसार, अभी इस सर्विस को दिल्ली-मुंबई में शुरू किया गया है। जल्द इसे पूरे भारत में लॉन्च करने की योजना है। जो यूजर्स इस सर्विस को चुनना चाहते हैं, उन्हें एयरटेल स्टोर पर जाना होगा। वहां से डिवाइस खरीदी जा सकेगी।
100Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत क्या है?
एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को एयरटेल ने किफायती कीमत में पेश करने की कोशिश की है। बताया है कि यूजर्स 799 रुपये प्रति माह देकर इस सर्विस को चुन सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 2500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी मनी भी ले रही है। यूजर्स को कम से कम 6 महीने के लिए सर्विस को सब्सक्राइब करना होगा।