• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • Airtel Xstream AirFiber : एयरटेल एयरफाइबर सर्विस लॉन्‍च, 100Mbps स्‍पीड के साथ 6 महीने का प्‍लान भी आया, जानें पूरी डिटेल

Airtel Xstream AirFiber : एयरटेल एयरफाइबर सर्विस लॉन्‍च, 100Mbps स्‍पीड के साथ 6 महीने का प्‍लान भी आया, जानें पूरी डिटेल

Airtel Xstream AirFiber : एयरटेल ने बताया है कि उसने 5G तकनीक पर काम करने वाली ‘फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस’ (FWW) को एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के रूप में पेश किया है।

Airtel Xstream AirFiber : एयरटेल एयरफाइबर सर्विस लॉन्‍च, 100Mbps स्‍पीड के साथ 6 महीने का प्‍लान भी आया, जानें पूरी डिटेल

Photo Credit: Airtel

अभी इस सर्विस को दिल्‍ली-मुंबई में शुरू किया गया है। जल्‍द इसे पूरे भारत में लॉन्च करने की योजना है।

ख़ास बातें
  • यह सर्विस उन इलाकों के लिए कारगर होगी, जहां फाइबर लाइन नहीं पहुंची
  • 5G तकनीक पर काम करती है एयरटेल एयरफाइबर सर्विस
  • एयरटेल स्‍टोर पर जाकर इस सर्विस और डिवाइस को लिया जा सकता है
विज्ञापन
कुछ दिनों पहले हमने जियो फाइबर (Jio Fiber) के बारे में पढ़ा था। एक ऐसी सर्विस जिसमें बिना फाइबर कनेक्टिविटी के सुपरफास्‍ट इंटरनेट मिलेगा। मंगलवार को जियो की प्रतिद्वंदी एयरटेल (Airtel) ने ऐसी ही सर्विस को लॉन्‍च कर दिया। इसका नाम एयरटेल एक्‍स्‍ट्रीम एयरफाइबर (Airtel Xstream AirFiber) है। एयरटेल ने बताया है कि उसने 5G तकनीक पर काम करने वाली ‘फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस' (FWW) को एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के रूप में पेश किया है। कंपनी 6 महीने का प्‍लान भी लाई है, जिसमें 100Mbps स्‍पीड मिलने का दावा है। आइए इसके बारे में विस्‍तार से जानते हैं। 
 

क्‍या है एयरटेल की नई सर्विस   

बीते कुछ साल में घरों में वाई-फाई लगाने का चलन बढ़ा है। देश के महानगरों में जियो, एयरटेल समेत कई प्राइवेट और लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर फाइबर लाइन के जरिए ‘वाई-फाई' पहुंचा रहे हैं। लेकिन छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में फाइबर कनेक्टिविटी अभी नहीं पहुंची है। एयरटेल के अनुसार, उसकी नई सर्विस इसका तोड़ है। यह उन इलाकों में कारगर है, जहां फाइबर लाइन नहीं पहुंची। 
 

एयरफाइबर से कनेक्‍ट हो सकती हैं 64 डिवाइस  

एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर एक ऐसे राउटर पर चलता है, जिसमें वाई-फाई 6 तकनीक इन-बिल्ट है। प्‍लग से कनेक्‍ट करने के बाद राउटर पूरे घर को अपने कवरेज में ले लेती है। दावा है कि एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर से 64 डिवाइस कनेक्‍ट की जा सकती हैं यानी घर के सभी सदस्‍यों के स्‍मार्टफोन, टैब, लैपटॉप, टीवी एकसाथ इस डिवाइस से कनेक्‍ट होकर चल सकते हैं।   
 

कहां-कहां लॉन्‍च हुई सर्विस  

एयरटेल के अनुसार, अभी इस सर्विस को दिल्‍ली-मुंबई में शुरू किया गया है। जल्‍द इसे पूरे भारत में लॉन्च करने की योजना है। जो यूजर्स इस सर्विस को चुनना चाहते हैं, उन्‍हें एयरटेल स्टोर पर जाना होगा। वहां से डिवाइस खरीदी जा सकेगी।  
 

100Mbps स्‍पीड वाले प्‍लान की कीमत क्‍या है? 

एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को एयरटेल ने किफायती कीमत में पेश करने की कोश‍िश की है। बताया है कि यूजर्स 799 रुपये प्रति माह देकर इस सर्विस को चुन सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 2500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी मनी भी ले रही है। यूजर्स को कम से कम 6 महीने के लिए सर्विस को सब्‍सक्राइब करना होगा। 


 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Kinetic ने शुरू की DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  2. Redmi Turbo 5 में हो सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 8,000mAh की बैटरी
  3. Samsung अगले महीने लॉन्च कर सकती है ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, 3,000 डॉलर तक हो सकता है प्राइस
  4. OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें कीमत
  5. Poco F8 Ultra में हो सकती है 6,500mAh की बैटरी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. 50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स URBAN ने किए लॉन्च, जानें कीमत
  7. ControlZ पर 70% डिस्काउंट पर Motorola स्मार्टफोन! इस तारीख से शुरू होगी बंपर सेल
  8. Oppo Reno 15 Pro में मिल सकता है 6.57 इंच डिस्प्ले, TDRA पर हुई लिस्टिंग
  9. Wobble Phone Launch: देसी कंपनी ला रही धांसू फीचर्स वाला 'मेड इन इंडिया' फोन! 19 नवंबर को है लॉन्च
  10. Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »