व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में एक बार फिर नया अपडेट जारी हुआ है और इस बार भी यह गूगल प्ले बीटा चैनल पर ही उपलब्ध है। इस नए अपडेट से पहली बार ऐप के कैमरा फीचर में बदलाव हुआ है।
इस महीने की शुरुआत में व्हाट्सऐप ने एक नए अपडेट के साथ एंड्रॉयड यूजर के लिए टेक्स्ट फॉरमेटिंग (बोल्ड और इटैलिक) की शुरुआत की थी। अब यह फीचर आईओएस यूजर के लिए भी शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ व्हाट्सऐप ने स्ट्राइकथ्रू फॉरमेटिंग फीचर भी शुरु किया है।