Google Gemini अब पढ़ पाएगा आपकी WhatsApp चैट!, जानिए इसे कैसे रोकें
Google ने ईमेल में बताया था कि 7 जुलाई से Google यूजर्स के फोन पर कुछ ऐप्स के साथ Gemini के इंटरैक्ट करने के तरीके में बदलाव कर रहा है। Google का कहना है कि Gemini ऐप आपको Google AI तक डायरेक्ट एक्सेस प्रदान करते हैं और आपकी चैट आपके अकाउंट में 72 घंटों तक स्टोर रहती हैं, चाहे Gemini ऐप एक्टिविटी ऑफ हो या ऑफ हो।