एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) ऐसी चीज होती है, जो आपके इंटरनेट ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट रखती है, जिससे आपका एम्प्लॉयर यह नहीं देख सकता कि आप कौन सी वेबसाइट्स देख रहे हैं या आप कौन सा डेटा भेज और प्राप्त कर रहे हैं।
चीन पहले से ही Instagram, Facebook और YouTube जैसे कई लोकप्रिय विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स की वेबसाइटों को ब्लॉक करता आया है, लेकिन चीन में iPhone यूजर्स अनधिकृत VPN सर्विस का उपयोग करके Apple के App Store से अपने मनचाहे ऐप्स डाउनलोड कर लेते थे।