Vivo V7+ का इनफाइनाइट रेड लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें इसके बारे में
बता दें कि यह हैंडसेट शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक रंग विकल्प के साथ सितंबर में ही लॉन्च हो गया था। मनीष मल्होत्रा ने कहा, ''मुझे वीवो के साथ करार कर वी7 प्लस को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमने एक ऐसा फोन तैयार किया है, जो युवा जोश और असीमित प्यार को दर्शाता है।'' ज्ञात हो कि वी 7 प्लस फुल व्यू डिस्प्ले के साथ कंपनी का पहला 18:9 आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन से लैस स्मार्टफोन था।