चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर विंटर कार्निवल सेल के तहत वीवो ब्रांड के Vivo V7+, Vivo V5s, Vivo V5 Plus, Vivo Y69, Vivo Y66, Vivo Y53 और Vivo Y55s स्मार्टफोन ऑफर में उपलब्ध हैं। वीवो विंटर कार्निवल का आगाज़ बुधवार को हुआ और यह सेल शुक्रवार तक चलेगी।
वीवो के विंटर कार्निवल सेल के तहत, अमेज़न इंडिया वीवो के हैंडसेट खरीदने के लिए पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक की छूट दे रही है। अन्य ऑफर की बात करें तो अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज के साथ फोन खरीदने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है। वीवो के प्रोडक्ट खरीदने पर बुकमायशो की ओर से सिनेमा के दो टिकट भी मिलेंगे। कंपनी वीवो वी7+ के साथ 12 महीने के लिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।
कंपनी ने हाल ही में
वीवो वी7+ को नए एनर्जेटिक ब्लू रंग में उपलब्ध कराया था। Vivo V7+ की कीमत भारत में 21,990 रुपये है और यह अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
वीवो वी5 प्लस की कीमत 19,990 रुपये है जबकि
वीवो वी5एस को 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
वीवो वाई69 को आप 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं और
वीवो वाई66 को 13,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वीवो वाई53 हैंडसेट की कीमत 9,990 रुपये है और
वीवो वाई55एस की 11,990 रुपये।