Vivo S20 vs Vivo S20 Pro: ज्यादा कीमत में कितना बेहतर है Vivo S20 Pro? जानें
Vivo S20 और Vivo S20 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन 6.67 इंच BOE Q10 OLED डिस्प्ले से लैस हैं। Vivo S20 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जबकि प्रो मॉडल में 5500mAh बैटरी है। दोनों फोन 90W फास्ट चार्जिंग के साथ हैं। वनिला मॉडल में डुअल कैमरा है जबकि प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा है। ज्यादा कीमत में प्रो मॉडल बेहतर स्पेसिफिकेशंस से लैस है।