आ रहा है Apple का अब तक का सबसे पावरफुल MacBook! टीजर वीडियो ने मचाई हलचल
Apple इस महीने अपने MacBook और iPad प्रोडक्ट लाइनअप को रिफ्रेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक किसी लॉन्च इवेंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर किए गए एक टीजर ने फैंस में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि Apple अब अपने अगले M5 MacBook Pro को लॉन्च करने वाला है, जो कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल MacBook हो सकता है।