Amazon के रोबोट... इंसान को रिप्लेस कर आपके दरवाजे पर डिलीवर करेंगे ऑर्डर!
डोरस्टेप डिलीवरी का सीन अब जल्द ही पूरी तरह बदल सकता है। Amazon अब ऐसे ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर काम कर रहा है जो सीधे डिलीवरी वैन से “कूदकर” बाहर आएंगे और पैकेज यूजर के दरवाजे तक पहुंचाएंगे। यह रोबोट टेस्टिंग अभी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चल रही है, जहां उन्हें ‘ह्यूमनॉइड पार्क’ नाम की एक खास जगह में ट्रेनिंग दी जा रही है। कंपनी का कहना है कि ये रोबोट Amazon के Rivian इलेक्ट्रिक वैन के साथ इंटीग्रेट होंगे और फिलहाल इसे एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि यह एक्सपेरिमेंट इस ओर इशारा करता है कि भविष्य में डिलीवरी जॉब्स पूरी तरह ऑटोमेशन की तरफ जा सकते हैं।