वीडियो में, कर्मचारियों को 10 रुपये के सिक्कों में 50,000 रुपये गिनते हुए देखा जा सकता है, जिन्हें युवक अपना नया TVS Jupiter स्कूटर खरीदने के लिए साथ लाया था।
टॉप 10 स्कूटरों की लिस्ट में पहला नाम Honda Activa का आता है जिसने अप्रैल में 1,63,357 यूनिट्स की सेल की। इसकी सेल में लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।