स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स अब कारों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अब वाहन निर्माता कंपनियां अपने टू-व्हीलर्स में भी इस एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। कुछ ब्रांड्स अपने पुराने मॉडल्स को भी स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स के साथ अपग्रेड कर रहे हैं, जिनमें से एक TVS भी है, जिसने अपने Jupiter ZX स्कूटर को SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया है। यह कंपनी की स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी है, जो वॉइस असिस्ट फीचर से लैस है। इसमें राइडर अपने स्कूटर को खास मोबाइल ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं और स्कूटर के डिज़िटल डिस्प्ले में कॉल, SMS आदि के नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं।
CarToq के
अनुसार, TVS Motor Company ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter के नए वेरिएंट को कंपनी के अपने कनेक्टिविटी फीचर्स SmartXonnect के साथ लॉन्च किया है। TVS ने इस टेक्नोलॉजी को सबसे पहले NTorq 125 में पेश किया था। इस वेरिएंट की कीमत कथित तौर पर 80,973 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
नया Jupiter मॉडल डिज़िटल कॉन्सोल, वॉइस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट, और नोटिफिकेशन अलर्ट फीचर से लैस है। बता दें, SmartXonnect फीचर को मोबाइल पर ऐप के जरिए पेयर किया जा सकता है, जिसके बाद राइडर अपने Android या iOS स्मार्टफोन में मिलने वाले नोटिफिकेशन्स के अलर्ट को डिज़िटल डिस्प्ले में देख सकते हैं।
इसके अलावा, ओवरस्पीडिंग अलर्ट और ट्रिप से संबंधित जानकारियों को भी डिस्प्ले में देखा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट कहती है कि फिलहाल iOS डिवाइस से कनेक्ट होने पर SMS अलर्ट नहीं मिलेंगे।
SmartXonnect टेक में वॉइस असिस्ट फीचर भी है, जिसके जरिए राइडर स्कूटर को कुछ चुनिंदा कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकता है। इसमें राइडर अपने ब्लूटूथ हेडफोन्स या स्मार्ट हैलमेट को भी कनेक्ट कर सकते हैं और कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें राइडर को स्कूटर की ओर से मिलने वाले जबाव डिज़िटल क्लस्टर और ऑडियो के जरिए मिलेंगे।