Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और आखिरी वक्त में Tatkal टिकट बुक करना आपकी आदत में शामिल है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से IRCTC ने एक नया नियम लागू कर दिया है, जिसमें अब Tatkal टिकट बुक करते समय Aadhaar से वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब से हर बार जब आप Tatkal कोटा से टिकट बुक करेंगे, आपको Aadhaar OTP वेरिफिकेशन के जरिए पहचान साबित करनी होगी।