Suzuki e Vitara इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने आखिरकार पेश कर दिया है। इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में 2025 में लॉन्च किया जाना है। इटली के मिलान में एक इवेंट में दिखाया गया मॉडल प्रोडक्शन-रेडी था। यह Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा, जिसका भारत में भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार eVX प्रोटोटाइप पर आधारित है।