Chup Movie : फिल्म ने तीन नेशनल चेन्स में 1.3 लाख टिकट बेचे हैं। इसकी तुलना साल की बड़ी फिल्मों से की जाए, तो फिल्म 83 ने 1.17 लाख टिकट, जुगजुग जियो ने 57 हजार टिकट, RRR के हिंदी वर्जन ने 1.05 लाख टिकट प्री-सोल्ड किए थे।
Chup movie 2022 : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge of the Artist): में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ साउथ एक्टर दुलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।