10 हजार रुपये से सस्ता मिल रहा Hisense का यह QLED Google TV, जानें पूरा ऑफर
Hisense 80cm E5Q सीरीज के QLED टीवी को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। कंपनी ने इस टीवी को भारी छूट के साथ लिस्ट किया है। Amazon टीवी की खरीद पर 56% की छूट दे रही है। सीधे डिस्काउंट के बाद टीवी को 11,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि इसका MRP 25,999 है। लेकिन इससे भी सस्ते में इसे खरीदा जा सकता है।