कैसा होगा यदि इस तरह के AI टूल्स का इस्तेमाल स्कैमर्स द्वारा किया जाने लगा? ये तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया के लिए कितना खतरनाक साबित होगा? इस विषय पर टेक सॉल्यूशंस फर्म अल्टिमा में सोशल इंजीनियरिंग के प्रमुख रिचर्ड डी वेरे ने विस्तार से बताया है।
रिपोर्ट कहती है कि क्रिप्टो स्कैमों में जवान लोग ज्यादा फंसते हैं, इसके आंकड़े बताते हैं कि क्रिप्टो के रोमांस स्कैम में फंसने वाले ज्यादातर लोग 20 से 40 साल के एज ग्रुप के हैं