Samsung Galaxy A22 5G को पिछले महीने Galaxy A22 4G फोन के साथ यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह फोन मार्केट में Redmi Note 10 Pro Max, Realme X7 5G और iQoo Z3 जैसे फोन्स को टक्कर देगा।
Realme 8 Pro Illuminating Yellow ऑप्शन भारत में रियलमी 8 प्रो इनफिनिटी ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर कलर ऑप्शन के साथ स्थित होगा। चीनी टेक कंपनी ने इसके अलावा वर्चुअल इवेंट के दौरान Realme X7 Max लॉन्च को भी टीज़ किया है।
Realme X7 Pro Extreme Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 360हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं, दूसरी ओर Realme X7 Pro 5जी फोन सिंगल 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Realme X7 5G के भारतीय वेरिएंट की कीमत चीन वेरिएंट की तुलना में आक्रामक रूप से कम होने की संभावना है। वहीं, Realme X7 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट की कीमत इसके चीन वेरिएंट के आसपास होने की उम्मीद है।
Realme X7 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से Realme India के सपोर्ट पेज़ पर लाइव हुआ है, जो कि इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा करता है। यह स्मार्टफोन इससे पहले चीन में लॉन्च हो चुका है, वहीं पिछले हफ्ते इसे ताइवान में पेश किया गया था।