Realme X7 सीरीज़ भारत में कल यानी 4 फरवरी को लॉन्च की जानी है, जिसमें Realme X7 और Realme X7 Pro शामिल होंगे। लेकिन लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी ने रियलमी एक्स7 प्रो के ट्रांसपेरेंट वर्ज़न की झलक भी सार्वजनिक कर दी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फोन के ट्रांसपेरेंट वर्ज़न को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इंडियन सीईओ माधव सेठ ने इस वर्ज़न के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है और यूज़र्स से पूछा है कि क्या वह चाहते हैं कि कंपनी इस वर्ज़न को भी लॉन्च करे। आपको बता दें, भारत में इन फोन को 5जी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इनकी कीमत व स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
Realme India के सीईओ माधव सेठ ने एक तस्वीर
ट्वीट पर साझा की है। इस तस्वीर में उनके हाथ में एक फोन नज़र आ रहा है। उन्होंने ट्वीट के साथ कैप्शन दिया है, "दोस्तों,
#RealmeX7Pro का ट्रांसपेरेंट वर्ज़न कैसा रहेगा? क्या आप चाहते हैं कि हम इसे लॉन्च करें?" कैप्शन से साफ हो जाता है कि माधव सेठ के हाथ में दिख रहा फोन रियलमी एक्स7 प्रो का ट्रांसपेरेंट वर्ज़न है, जिसे कंपनी जल्द ही पेश कर सकती है। तस्वीर में फोन का बैक पैनल देखने को मिला है, जिसमें अंदर का हिस्सा साफ देखने को मिल रहा है।
हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस स्पेशल ट्रांसपेरेंट वर्ज़न को कंपनी
Realme X7 सीरीज़ के साथ भारत में कल 4 फरवरी को लॉन्च करेगी या फिर इसके लिए एक अलग लॉन्च का आयोजन किया जाएगा।
रियलमी एक्स7 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट 4 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। कंपनी अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी।
Realme X7 सीरीज की कीमत की जानकारी भी लॉन्च से पहले लीक हो गई है। टिपस्टर GadgetsData (Debayan Roy) ने जानकारी देते हुए बताया है कि Realme X7 5G को दो ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 19,999 रुपये ($274) हो सकती है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये ($302) में पेश किया जाएगा। इससे पहले लीक से जानकारी मिली थी कि फोन को नेबुला और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।