Realme Narzo 90x 5G, Narzo 90x 5G आज हो रहे भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च हो रहे हैं। Realme Narzo 90 5G में डिस्प्ले 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स, 2160hz PWM डिमिंग का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक और विक्ट्री गोल्ड में उपलब्ध होगा। जबकि Narzo 90x 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।