Realme 14T की लीक में हुआ 12GB RAM, कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
Realme कथित तौर पर Realme 14T 5G पर काम कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट में Realme 14T 5G का खुलासा हुआ है। Realme 14T के भारतीय वर्जन का कथित तौर पर मॉडल नंबर RMX5078 है। यह तीन कलर ऑप्शन के साथ तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। बेस वेरिएंट में 8GB/128GB स्टोरेज होगी, इसके बाद 8GB/256GB स्टोरेज और 12GB/256GB कॉन्फिगरेशन होंगे।