स्मार्ट एसएलईडी टीवी के अलावा, रियलमी ने भारतीय बाज़ार में अपना पहला साउंडबार भी लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Realme 100W Soundbar के नाम से मार्केट में उतारा है।
Realme ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि इस इवेंट के दौरान Buds Air Pro TWS और Buds Wireless Pro नेकबैंड को लॉन्च किया जाएगा और अब टीज़र के जरिए कंपनी ने अन्य लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की भी जानकारी दे दी है।
इशारा मिला है कि 4 स्पीकर Realme Soundbar का हिस्सा होंगे जबकि सबवूफर एक अलग यूनिट होगी। हालांकि, कंपनी ने इस प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन का उल्लेख नहीं किया है।