Poco C75 के स्पेसिफिकेशंस और कलर्स का खुलासा, गजब होगा बजट फोन
Poco C75 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। हाल ही में फोन आकर्षक रेंडर्स के साथ नजर आया है। रेंडरर्स में Poco C75 तीन अलग-अलग कलर्स ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन में नजर आया है। प्रत्येक ऑप्शन में ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है। हालांकि, ब्लैक कलर का लुक ज्यादा लाइट है, ग्रीन और गोल्ड निचले आधे भाग पर संगमरमर जैसी फिनिश के साथ उभर कर सामने आता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।