Pixel 9 Pro Fold के लिए फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इसकी बिक्री 4 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। Pixel 9 Pro XL की तरह इसके साथ Google One के Gemini Advanced प्लान में एक वर्ष के लिए मुफ्त 2 TB की स्टोरेज मिल सकती है
गूगल की Pixel 9 सीरीज में AI कॉल नोट्स फीचर हो सकता है। इस फीचर से कॉल्स को रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब किया जा सकेगा। पिछले वर्ष गूगल ने Pixel 8 सीरीज के रिकॉर्डर ऐप के लिए AI Summarise फीचर जोड़ा था