Oppo Watch 2 को 42mm और 46mm साइज़ वर्ज़न में पेश किया गया है और यह LTE कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल ई-सिम को सपोर्ट करती है और इसमें वॉयस कॉलिंग भी शामिल है। पिछले साल के मॉडल के अपग्रेड के तौर पर ओप्पो वॉच 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है।
लीक के अनुसार, Oppo Watch 2 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस होगी और इसमें 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यदि यह खबर सच साबित होती है तो ओप्पो वॉच उन चुनिंदा स्मार्टवॉच में से एक होगी, जो कि क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर पर काम करेंगी।