Oppo F3 Lite लॉन्च, इसमें है 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
ओप्पो ने हाल ही में अपने सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन ओप्पो एफ3 का स्पेशल दिवाली एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज़ में एक नया डिवाइस ओप्पो एफ3 लाइट लॉन्च किया है। बता दें कि ओप्पो एफ3 लाइट एक तरह से ओप्पो ए57 की ही रीब्रांडिंग है।