चीनी कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपने सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन
ओप्पो एफ3 का स्पेशल दिवाली एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज़ में एक नया डिवाइस ओप्पो एफ3 लाइट लॉन्च किया है। बता दें कि Oppo F3 Lite एक तरह से ओप्पो ए57 की ही रीब्रांडिंग है।
ओप्पो ए57 को इसी साल जनवरी में
भारत में लॉन्च किया गया था। चीन में पिछले साल ओप्पो ए57 लॉन्च हुआ था और यह भारत में भी उपलब्ध है। ओप्पो एफ3 लाइट को अभी वियतनाम की साइट पर
लिस्ट कर दिया गया है।वियतनाम की वेबसाइट पर ओप्पो एफ3 लाइट की मार्केटिंग एक सेल्फी डिवाइस के तौर पर की जा रही है। ओप्पो एफ3 लाइट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ओप्पो एफ3 लाइट की कीतम 5,49,000 वियतनामी डॉलर (करीब 15,800 रुपये) है। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 और पीडीएएफ के साथ एक 16 मेगापिक्सल के लेज़र ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में ब्यूटीफाई 4.0 इफेक्ट भी हैं जिससे बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है। फोन में आगे की तरफ़ एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है।
ओप्पो एफ3 लाइट में एक 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है व स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो एफ3 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कलर ओएस 3.0 स्किन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। इस स्मार्टफोन में 2900 एमएएच की बैटरी है। ओप्पो ए57 का डाइमेंशन 149.1x72.9x7.65 मिलीमीटर और वज़न 147 ग्राम है।