OnePlus Watch 2 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड प्री-इंस्टॉल्ड हैं। यह ब्लड ऑक्सिजन लेवल, हार्ट रेट और स्ट्रेस को ट्रैक करती है। इस स्मार्टवॉच के सभी डेटा को OHealth ऐप के साथ सिंक्रोनाइज किया जा सकता है
OnePlus की Watch 2 में पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड हो सकते हैं। OnePlus Watch कस्टम RTOS पर चलती है और नए मॉडल में भी समान OS होने की संभावना है
फिलहाल, आगामी OnePlus Watch से संबंधित बहुत ही कम जानकारी सामने आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस वॉच को OnePlus 8T स्मार्टफोन के साथ इस महीने के अंत में या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।