वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज ‘OnePlus Ace 5’ का आगाज जल्द होने वाला है। इसे चीन में पेश किया जाएगा। कई दिनों से नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर जानकारियां मिल रही हैं। कहा जाता है कि OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ और ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर होंगे। अब एक चीनी टेक ब्लॉगर ने स्क्रीनशॉट शेयर करके बताया है कि OnePlus Ace 5 सीरीज के रिजर्वेशन चीन में शुरू हो गए हैं।
OnePlus Buds Ace 2 और नए OnePlus Pad के लिए चीन में रिजर्वेशन शुरू हुआ है। OnePlus Pad Go 2 में 2.8K रेजॉल्यूशन के साथ 11.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8350 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस टैबलेट में 9,520mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो कि 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
वनप्लस की अपकमिंग ‘ऐस’ स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने बताया है वह OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। प्रो मॉडल में लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ चिपसेट दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ प्रोसेसर होगा। इससे पहले OnePlus चीन के अध्यक्ष Li Jie ने Ace सीरीज को कन्फर्म किया था। उनका दावा है कि यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
एक पॉपुलर टिपस्टर ने OnePlus Ace 5 सीरीज और अपकमिंग Ace सीरीज की बैटरी डिटेल्स को शेयर किया है। दावा किया गया है कि मिड-रेंज परफॉर्मेंस स्मार्टफोन 6,850mAh बैटरी या 7,000mAh सिंगल-सेल बैटरी के साथ आएंगे, जबकि हल्के वजन और स्लिम डिजाइन के साथ आने वाले मिड-रेंज हैंडसेट में 5,640mAh या 5,750mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी।
OnePlus Ace 5 Pro और वेनिला Ace 5 मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है। एक टिप्सटर के अनुसार, इनमें 6,500mAh बैटरी और 100W चार्जिंग आउटपुट मिलेगा। इससे पहले इनके डिस्प्ले फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन को भी लीक किया जा चुका है। सीरीज के Pro वेरिएंट में अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 13 इस साल के आखिर में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने इनके कैमरा को लेकर नई जानकारी शेयर की है। बताया है कि वनप्लस ऐस 5 में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX9 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। उसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। अगर ऐसा हुआ जूम क्षमता के मामले में ये फोन अव्वल दर्जे के हो सकते हैं।