OnePlus Ace 5 सीरीज को चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। सीरीज में Ace 5 और Ace 5 Pro मॉडल्स शामिल होंगे। इनमें से Pro मॉडल के चीन के लिए एक्सक्लूसिव होने की उम्मीद है, जबकि यह पुष्टि की जा चुकी है कि Ace 5 भारत और ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से पेश किया जाएगा। भारत में हाल ही में कंपनी ने OnePlus 13R को डिजाइन और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के साथ टीज किया था और अब Ace 5 का आधिकारिक टीजर चीन में रिलीज किया गया है, जिसके अपकमिंग सीरीज के डिजाइन और कलर ऑप्शन को दिखाता है।
OnePlus चाइना ने अपने घरेलू बाजार के लिए OnePlus Ace 5 सीरीज का टीजर वीडियो पेश किया है। वीडियो फोन के पूरे डिजाइन और साथ ही आने वाले कलर ऑप्शन को दिखाता है। कंपनी ने सीरीज की
माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है, जो दोनों मॉडल्स के कुल पांच कलर ऑप्शन दिखाई देते हैं, जिनमें लाइट ग्रीन, लाइट बेज, लैवेंडर पर्पल, व्हाइट/सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं।
कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus Ace 5 को Gravitational Titanium, Full Speed Black और Celestial Porcelain कलर में पेश किया जाएगा और Ace 5 Pro के कलर वेरिएंट्स Moon White Porcelain, Submarine Black और Starry Purple होंगे।
डिजाइन की बात करें, तो स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिनमें सेल्फी कैमरा के लिए टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट मिलेगा। रियर में OnePlus 13 से मिलता-जुलता सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलेगा, जिनमें चार रिंग कटआउट में तीन कैमरे और एक LED फ्लैश यूनिट होगा। यूं तो कंपनी ने कैमरों की जानकारी को पर्दे के पीछे रखा है, लेकिन लीक्स संकेत दे चुके हैं कि अपकमिंग सीरीज 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस आएगी।
OnePlus यह भी कंफर्म कर चुकी है कि Ace 5 सीरीज को पांच रैम-स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट्स होंगे।
अन्य डिटेल्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.78 इंच का फ्लैट BOE X2 LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इनमें IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और डुअल स्पीकर के साथ मेटल फ्रेम मिलेगा। दोनों फोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Ace 5 Pro में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है, जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा और साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिल सकता है। OnePlus Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। फोन में 6,400mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं, Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। इसमें 6,100mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। बता दें कि ये संभावित स्पेसिफिकेशंस हैं जो
लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।