OnePlus ने आधिकारिक तौर पर चीन में दो नए डिवाइसेज के लिए रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। OnePlus Ace 5 सीरीज स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी कि 12 दिसंबर 2024 पर शुरू हो गई है और अब OnePlus Buds Ace 2 और एक नए OnePlus Pad के लिए रिजर्वेशन शुरू हो गया है। यहां हम आपको वनप्लस के आगामी डिवाइसेज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Pad, OnePlus Buds Ace 2 के रिजर्वेशन शुरू
OnePlus के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड और टैबलेट Ace 5 सीरीज के साथ पेश किए जा सकते हैं। OnePlus ने इन दोनों गैजेट्स के टीजर शेयर किए हैं, जिससे उनके डिजाइन और कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ। Buds Ace 2 में सिलिकॉन बड्स के साथ एक स्टेम डिजाइन है। ईयरबड्स ग्रे बॉडी और चार्जिंग केस और ग्रीन कलर हाउसिंग के साथ ड्यूल टोन कलर में आता है। दूसरी ओर नया OnePlus Pad डार्क ग्रे या ब्लैक कलर के स्टाइलस के साथ ग्रीन कलर में आएगा। जो ग्राहक इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो चीन में ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 1 युआन का भुगतान करके OnePlus टैबलेट
रिजर्व कर सकते हैं। रिजर्वेशन खास लाभ प्रदान करता है जैसे 399 युआन का फ्री OnePlus Smart Stylus, 68 युआन का BiliBili वीआईपी कार्ड और 330 युआन अधिकतम सब्सिडी शामिल हैं।
OnePlus Pad Specifications
OnePlus Buds Ace 2 बिलकुल नए किफायती ईयरबड्स हैं, जबकि नया OnePlus Pad, ओप्पो पैड 3 का रीब्रांडेड वर्जन है। पिछली रिपोर्ट में अफवाह थी कि OnePlus एक नया मिड-रेंज टैबलेट लॉन्च करने वाला है जो कि रीबैज Oppo Pad 3 है। आपको बता दें कि OnePlus Pad Go 2 में 2.8K रेजॉल्यूशन के साथ 11.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8350 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस टैबलेट में 9,520mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो कि 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।