माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के किफायती मॉडल का नाम OnePlus 9 Lite या फिर OnePlus 9e हो सकता है। इस फोन में OnePlus 9 Pro की तुलना में बड़ी 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर के अनुसार, OnePlus 9 Lite के दो वेरिएंट्स होंगे, जिनके मॉडल नंबर LE2100 और LE2101 होंगे। इन्हें भारत और चीन में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद इन्हें यूरोप और अमेरिका में भी पेश किया जाएगा।
कंपनी OnePlus 9 लाइनअप में तीन नए मॉडल्स पेश कर सकती है, जिसमें शामिल होंगे OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro। इसके अलावा इस सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन OnePlus 9e या फिर OnePlus 9 Lite हो सकता है।
फ्रेश लीक के अनुसार OnePlus 9 सीरीज़ के तीसरे मॉडल का नाम OnePlus 9E नहीं बल्कि OnePlus 9 Lite होगा। इस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा न कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से।