OnePlus 5 आज से इन पॉप स्टोर में भी मिलेगा
onePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को oneplusstore.in और बैंगलुरु स्थित OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर में बेचा जाएगा। अगर आप इससे पहले वनप्लस 5 खरीदने की चाहत रखते हैं तो आप वनप्लस द्वारा बनाए गए चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और बैंगलुरू स्थित पॉप अप स्टोर से भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं।