Ola ने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स आदि को केवल अधिकृत सर्विस सेंटर के जरिए ही फिट कराए और साथ ही एक्सेसरीज भी आधिकारिक ही इस्तेमाल करें।
पल्लव माहेश्वरी नाम के यूजर ने बुधवार को लिंक्डइन (LinkedIn) पर घटना की जानकारी दी। उनके पिता को Ola S1 Pro की वजह से सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
इस तरह की घटनाएं पिछले कुछ महीनों में बढ़ती नज़र आ रही है, जिसे लेकर अब सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। केंद्र ने ईवी में आग की घटनाओं की जांच के लिए सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (CFEES) को शामिल किया है।