ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA Electric Scooter) एक बार फिर से चर्चा में है। अभी कुछ समय पहले ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर आई थी। घटना को बीते थोड़ा वक्त ही गुजरा था कि अब असम से ओला इलेक्ट्रिक के लिए एक और नकारात्मक अपडेट मिला है। असम के गुवाहाटी में एक शख्स का उसके ओला टूव्हीलर में तकनीकी खराबी के कारण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि चालक को गंभीर चोटें आई हैं। एक्सीडेंट एक लड़के का हुआ बताया जा रहा है, जिसके पिता ने ट्विटर पर भी इसके बारे में लिखा है। घटना का जिक्र करते हुए लड़के के पिता ने कहा है कि ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) का रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर पाया और यह एक्सीडेंट की वजह बना।
Twitter पर भी इस घटना के बारे में यूजर के परिवार की ओर से पोस्ट किया गया है। हादसे के शिकार युवक के पिता बलवंत सिंह ने एक पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इसमें बताया गया है कि यह हादसा 26 मार्च 2022 को हुआ था। शख्स ने लिखा है कि उसका बेटा स्कूटर से कहीं जा रहा था और बीच रास्ते में स्कूटर के रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम ने सही तरीके से काम नहीं किया जिसके कारण स्पीड ब्रेकर पर स्कूटर की गति कम होने की बजाए और ज्यादा तेज हो गई और लड़का हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं।
मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आया। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने हादसे से प्रभावित परिवार से संपर्क किया और घायल लड़के के जल्दी से स्वस्थ होने की सांत्वना दी। इसके बाद कंपनी स्कूटर की जांच की और उसे रिपेयर भी किया। उसके बाद स्कूटर को यूजर के पास वापस भेज दिया गया। हालांकि, ओला ने बाद में कहा कि स्कूटर में जांच में किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली। कंपनी ने यूजर को सुरक्षित तरीके से ड्राइव करने की हिदायत दी।
ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछले कुछ समय से इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले महीने, पुणे में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी। घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे सड़क पर खड़े ओला इलेक्ट्रिक स्टूकर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा स्कूटर धू-धू कर जलने लगा। इस तरह की घटनाओं से जाहिर तौर पर ओला इलेक्ट्रिक की छवि को नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।