कंपनी ने इसके साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी तरह चार्ज होने पर रेंज लगभग 104 किलोमीटर होने का दावा किया गया है। एक्टिवा e की डिलीवरी अगले वर्ष फरवरी से बेंगलुरू में शुरू की जाएगी। इसके बाद अप्रैल में दिल्ली और मुंबई में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की शुरुआत होगी।
देश के टू-व्हीलर मार्केट में HMSI की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी का Activa E अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लगभग 104 किलोमीटर की हो सकती है। एक्टिवा E का मुकाबला Ola Electric, TVS Motor और Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में TFT डिस्प्ले और अन्य वेरिएंट में मल्टी कलर वाली स्क्रीन होगी।
फीचर्स अभी अनुमानित हैं जिसके मुताबिक Hero Vida Electric Scooter में फ्रंट और रियर में एलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं जिसमें फ्रंट व्हील 12 इंच का होगा और रियर व्हील 10 इंच का एलॉय व्हील होगा।
जहां एक ओर TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak, Ola S1, Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल साबित हो रहे हैं। वहीं, अगले साल दो बड़े टू-व्हीलर ब्रांड्स के नए स्कूटर इन सभी ब्रांड्स के लिए टेंशन बढ़ा सकते हैं।