Nubia Red Magic 7 फोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में TENAA पर भी स्पॉट किए गए थे, जिसके मुताबिक आगामी नुबिया रेड मैजिक 7 फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Red Magic 7 फोन इस साल मार्च महीने में लॉन्च किए गए Red magic 6 का अपग्रेड वर्ज़न होगा। हालांकि, स्पेसिफिकेशन के मामले में आगामी रेड मैजिक 7 फोन मौजूदा रेड मैजिक 6 फोन की तुलना में दमदार अपग्रेड के साथ दस्तक दे सकता है।