Nothing ने लॉन्च से पहले फैंस को डिवाइस की झलक दिखाई है। बार्सिलोना, स्पेन में MWC 2025 में क्वालकॉम के बूथ पर शोकेस किए गए फोन ने अपने डिजाइन को कंफर्म किया है और अपने स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट की जानकारी दी जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों प्रदान करता है। Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro बाजार में 4 मार्च को पेश होने वाले हैं।
Nothing Phone 3a, 3a Pro का प्राइस लॉन्च से पहले लीक हो गया है। Nothing Phone (3a) की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होगी जिसमें इसका बेस 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आएगा। Nothing Phone 3a Pro के बेस 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत 31,999 रुपये होगी। बैंक डिस्काउंट के साथ फोन 2000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।
Nothing Phone (3a) सीरीज का लॉन्च 4 मार्च के लिए कंफर्म है। सीरीज में पहली बार पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने कैमरा स्पेसिफिकेशंस टीज करते हुए बताया है कि इसमें 50MP का 'शेक फ्री' मेन कैमरा होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी देखने को मिलेगी। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। फोन में 60X अल्ट्रा जूम मिल सकता है।
Nothing कथित तौर पर Nothing Phone 3a पर काम कर रहा है। एक्स पर एक पोस्ट में Nothing ने पावर बटन के ठीक नीचे मौजूद एक अलग बटन के साथ एक फोन की एक्स-रे स्टाइल फोटो शेयर की है। बटन दूसरों के मुकाबले में छोटा और चौड़ा नजर आता है, साथ में कैप्शन भी है "आपकी दूसरी याद, एक क्लिक दूर।" नथिंग ने साफ तौर पर इसके फंक्शन की पुष्टि नहीं की है।