Nothing अपने नए मिड-रेंज मोबाइल Nothing Phone 3a और 3a Pro को 4 मार्च को लॉन्च करने का प्लान कर रहा है। नथिंग ने अब धीरे-धीरे यह संकेत देना शुरू कर दिया है कि इस फोन में क्या कुछ मिल सकता है। इसका नया टीजर एक ऐसे फीचर का सुझाव देता है जिसमें 3a सीरीज एक अलग कैमरा बटन से लैस होगी। आइए Nothing Phone 3a सीरीज के बारे में जानते हैं।
अलग से होगा कैमरा बटन
एक्स पर एक
पोस्ट में Nothing ने पावर बटन के ठीक नीचे मौजूद एक अलग बटन के साथ एक फोन की एक्स-रे स्टाइल फोटो शेयर की है। बटन दूसरों के मुकाबले में छोटा और चौड़ा नजर आता है, साथ में कैप्शन भी है "आपकी दूसरी याद, एक क्लिक दूर।" नथिंग ने साफ तौर पर इसके फंक्शन की पुष्टि नहीं की है, टैगलाइन "वन क्लिक अवे" संकेत देती है कि यह एक अलग कैमरा बटन हो सकता है।
अब तक कई स्मार्टफोन पर कैमरा बटन देखा जा चुका है। Apple ने 2024 में अपनी iPhone 16 सीरीज के साथ इस कॉन्सेप्ट को शामिल किया। Oppo Find X8 Pro बाद में एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक आसान वर्जन लेकर आया। Nothing डिजाइन और यूजर्स अनुभव पर फोकस करते हुए ओप्पो के करीब सुविधा प्रदान कर सकता है, जिससे यह ज्यादा सरल और उपयोग में आसान हो जाएगा।
कैमरा बटन के अलावा लीक से पता चला है कि
Nothing Phone 3a में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। आगामी फोन एक नए ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आने की भी उम्मीद है, जिसमें टेलीफोटो लेंस और रियर की ओर एक अपडेटेड ग्लिफ इंटरफेस शामिल है। अन्य अफवाहों में Phone 3a में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि Phone 3a और Phone 3a Pro के बीच क्या अंतर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।