Nothing जल्द ही अपनी अपकमिंग फोन सीरीज Nothing Phone (3a) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे अगले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। पुराने मॉडल्स से तुलना में नए हैंडसेट्स कई अपग्रेड्स लेकर आने वाले हैं। भारत में भी नथिंग फैंस को इनके रिलीज का इंतजार है। अब इन दोनों ही मॉडल्स का प्राइस लॉन्च से पहले लीक हो गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Nothing Phone 3a, 3a Pro का प्राइस
लॉन्च से पहले लीक हो गया है।
Nothing Phone (3a) की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होगी (
via) जिसमें इसका बेस 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आएगा। वहीं, फोन का 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च होगा। टॉप मॉडल की बात करें तो यह 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा जिसकी संभावित कीमत 28,999 रुपये होगी।
Nothing Phone 3a Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन का बेस 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में आ सकता है। अगला वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 स्टोरेज से लैस होगा जिसकी कीमत 33,999 रुपये बताई गई है। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा जिसकी कीमत 35,999 रुपये बताई गई है। लेकिन यहां पर एक और बड़ा अपडेट भी यहां दिया गया है। फोन के लॉन्च प्राइस पर बैंक ऑफर भी मिलेगा। बैंक डिस्काउंट के साथ फोन 2000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों डिवाइसेज में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आ सकती है। फोन में 6.77 इंच का AMOLED पैनल होगा जिस पर Panda Glass प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस होगा। कथित तौर पर यह 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 15 आधारित Nothing OS 3 इनमें देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है। फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी बताया गया है।