वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं है Wipro के चेयरमैन
Wipro के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) ने बुधवार को मुंबई में हुए Nasscom इंडिया लीडरशिप फोरम (NTLF) में दिए एक बयान में कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को घर से काम करने के बजाय दफ्तर आकर काम करने की जरूरत है।