Motorola Edge 20 स्मार्टफोन Motorola Edge 20 सीरीज़ के तहत पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हो चुका है, वहीं Motorola Edge 20 Fusion फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Motorola Edge 20 Lite का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा।
Motorola Edge 20 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें कंपनी ने तीन स्मार्टफोन पेश किए हैं वो हैं... Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite।
लीक के मुताबिक, Moto Edge 20 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट शामिल होगा। मोटो एज 20 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 6/8 जीबी रैम व 128/256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा।
दावा है कि Moto G 5G में दो सेल्फी कैमरे और चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।