22 साल बाद हमेशा के लिए बंद होने जा रहा Skype वीडियो कॉलिंग ऐप! जानें वजह
Skype यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देता है, लेकिन अब यह हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। Microsoft ने Skype को Shutdown करने का ऐलान कर दिया है। 5 मई 2025 को Skype पूरी तरह से बंद हो जाएगा। Skype यूजर्स को कंपनी Microsoft Teams पर शिफ्ट होने का ऑप्शन दे रही है। शिफ्ट होने वाले स्काइप यूजर्स के पास डेटा शिफ्ट करने का भी विकल्प होगा।