Outlook Outage: Microsoft की सबसे बड़ी मेल सर्विस पड़ी ठप, लाखों यूजर्स परेशान!
Microsoft की पॉपुलर ईमेल सर्विस Outlook में अचानक ग्लोबल लेवल पर आउटेज आ गया है। अमेरिका, यूके और यूरोप के कई हिस्सों में यूजर्स को अपने अकाउंट्स में लॉग इन करने, ईमेल भेजने और रिसीव करने में दिक्कत हो रही है। Microsoft 365 की कई सर्विसेज प्रभावित हुई हैं लेकिन सबसे ज्यादा असर Outlook पर पड़ा है। यूजर्स को "account license issue" और कनेक्शन एरर जैसे मैसेज दिख रहे हैं। Microsoft ने भी कन्फर्म किया है कि फिलहाल एक तकनीकी समस्या के चलते Outlook डाउन है और कंपनी इसे फिक्स करने पर काम कर रही है।