Threads App मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कल लॉन्च कर दिया। ऐप 100 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवाया गया है जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।
कई iPhone यूज़र्स ने ट्विटर के माध्यम से WhatsApp क्रैशिंग की शिकायत की है। यूज़र्स ने शिकायत करते हुए जानकारी दी है कि जैसे ही वह ऐप को ओपन करने के लिए आइकन पर टैप करते हैं ऐप अपने-आप क्रैश हो जाती है।